नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह से ही राजधानी हलचल तेज है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हरियाणा प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. बैठक से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश प्रभारी केन्द्रीयमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से उनके घर पर मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: Union Minister Manohar Lal Khattar arrives at the residence of Union Minister Dharmendra Pradhan. Haryana CM Nayab Singh Saini is also present here, at the residence. pic.twitter.com/rsLFMpQNj9
— ANI (@ANI) August 29, 2024
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए शाम को भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होनी है. इस बैठक में हरियाणा के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लग सकती है. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट हैं. राज्य में एक अक्टूबर को वोटिंग होनी है. नामांकन प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होगी.
हिन्दुस्थान समाचार