रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरूवार को रायपुर के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयाेजित राज्य खेल अलंकरण समारोह का शुभारंभ बलिदानियाें के तैलचित्र पर दीपप्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने किया. इस दाैरान शहीदों के परिजनों काे शॉल भेंटकर सम्मानित किया. समारोह में मुख्यमंत्री साय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के खिलाड़ियों को खेल अलंकरण से सम्मानित किया. इस समाराेह में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मंत्रीगण और विधायकगण उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
मुख्यमंत्री साय ने पुरस्कार वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 97 पुरस्कारग्राही खिलाड़ियों को 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. वहीं पदक विजेता 502 खिलाड़ियों के बैंक खाते में 60.33 लाख रुपये अंतरित किए गए. खिलाड़ियों को कुल 01 करोड़ 36 लाख 33 हजार रुपये प्रदान किए गए.
वर्ष 2021-22 के लिए शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए 06, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 06, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 02, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 11, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
वर्ष 2022-23 हेतु शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के लिए 04, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 07, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 01, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 15, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए 24 चयनित खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, दयाल दास बघेल रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सम्पत अग्रवाल, पुरन्दर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब , प्रणव मरपच्ची (मरवाही ) मोती लाल साहू अनुज शर्मा इन्द्र कुमार साहू सचिव खेल विभाग हिमशिखर गुप्ता , संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम सहित खिलाड़ीगण मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार