नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और पालघर के दौरे पर रहेंगे. वो सुबह 11 बजे मुंबई के जियाे वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024 को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे पालघर के सिडको मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के महाराष्ट्र दौरे के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
Prime Minister Shri @narendramodi‘s public programmes in Maharashtra on August 30, 2024.
Watch live:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/OLBwQjZQfC— BJP (@BJP4India) August 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र दौरे की पूर्व संध्या पर एक्स हैंडल में लिखा है, ”मैं कल (30 अगस्त) महाराष्ट्र के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं. मैं मुंबई और पालघर में कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. मुंबई में मैं सुबह करीब 11 बजे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024 में हिस्सा लूंगा. यह मंच फिनटेक की दुनिया में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करता है और क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है. इसके बाद मैं वाधवन बंदरगाह परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पालघर में रहूंगा. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है. यह बंदरगाह आधारित विकास और महाराष्ट्र की प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”
महाराष्ट्रातील जनतेबरोबर उद्या, 30 ऑगस्ट रोजी येण्यासाठी मी उत्सुक आहे. मुंबई आणि पालघर इथल्या कार्यक्रमांमध्ये मी सहभागी होणार आहे.
मुंबईमध्ये, ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 या कार्यक्रमात सकाळी 11 वाजता मी सहभागी होणार आहे. या मंचावर भारताने फिनटेकच्या जगात घेतलेल्या भरारीचे…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2024
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में कहा गया है कि वधावन बंदरगाह परियोजना लगभग 76,000 करोड़ रुपये लागत की है. यह परियोजना देश के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक होगी. यह बंदरगाह देश की समुद्री कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा. वाधवन बंदरगाह दहानू शहर के पास है. इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. राष्ट्रीय पोत संचार और समर्थन प्रणाली के तहत, 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मशीनीकृत और मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर एक लाख ट्रांसपांडर स्थापित किए जाएंगे.
पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. फेस्ट का आयोजन भारतीय भुगतान परिषद, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और फिनटेक कन्वर्जेंस परिषद संयुक्त रूप से कर रहे हैं. भारत और विभिन्न देशों के नीति निर्माताओं, नियामकों, वरिष्ठ बैंकरों, उद्योग जगत के दिग्गजों और शिक्षाविदों सहित लगभग 800 वक्ता सम्मेलन में 350 से अधिक सत्रों को संबोधित करेंगे. यह फिनटेक परिदृश्य के नवीनतम नवाचारों को भी प्रदर्शित करेगा.