Share Market: अगस्त के बाद सितम्बर में शेयर बाजार में बेहद धमाकेदार शुरूआत नजर आ रही है. पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड छलांग के बाद इस हफ्ते का शुभारंभ हरे निशान पर हुआ है. आज शुरूआती कारोबार में Sensex 360 अंकों तक उछला, वहीं Nifty पहली बार 25300 को पार कर गया.
आपको बता दें कि ये बढ़त आईटी और वित्तिय सेवा क्षेत्र के शेयरों की खरीदारी के कारण आई है. आज की बढ़त के चलते शुक्रवार को जारी GDP का आंकड़ा मजबूत भी रहा है. गौरतलब यह है कि सुबह 10 बाजकर 32 मिनिट पर Sensex 233.99 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 82,612.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं Nifty 62.10 (0.25%) अंक मजबूत होकर 25,298.00 पर पहुंच गया.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.24 प्रतिशत से लेकर 1.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयर 1.58 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
हिन्दुस्थान समाचार