रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास में आज सोमवार को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुरु हाे चुका है. तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा में पहुंच रही हैं.
मुख्यमंत्री साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई माता एवं बहनें अपने विष्णु भैया से उपहार में लाख की चूड़ियां मिली है. यहां आए कारीगर बहनों को उनकी नाप की चूड़ियां तैयार करके दे रहे हैं. साथ ही महिलाएं बड़ी ही संख्या में मेहंदी भी लगवा रही है. मेहंदी लगवा रही बहनाें के चेहराें मुस्कान से चमक रहे हैं.
मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा की खुशियों में शामिल हुईं बहनों को विष्णु भैया की तरफ से खास उपहार- लाख की चूड़ियां। कारीगर बहनें मौके पर ही नाप लेकर चूड़ियां तैयार कर रही हैं, ताकि इस त्योहार की यादें हमेशा खूबसूरत रहें।#विष्णु_भैया_घर_तीजा_तिहार #TijaPoraTihar pic.twitter.com/CJVIUvXipO
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 2, 2024
संगीतमय प्रस्तुति में थिरक रही महिलाएं
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोला तिहार के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है. उत्सव में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका आरू साहू छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दे रही हैं. इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंची हैं. संगीतमय प्रस्तुति में महिलाएं थिरक रही हैं. महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज दोहरी खुशी की बात है, तीजा पोरा तिहार तो दूसरी ओर महतारी वंदन की राशि के अंतरण को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रही है.
विष्णु भैया के आँगन में हो रहा महतरियों का स्वागत-वन्दन-अभिनंदन#विष्णु_भैया_घर_तीजा_तिहार#TijaPoraTihar pic.twitter.com/V4a040SWM1
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 2, 2024
हिन्दुस्थान समाचार