नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर बंदर सेरी बेगवान पहुंचे.
बंदर सेरी बेगावान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का ब्रुनेई के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने औपचारिक स्वागत किया.
Landed in Brunei Darussalam. Looking forward to strong ties between our nations, especially in boosting commercial and cultural linkages. I thank Crown Prince His Royal Highness Prince Haji Al-Muhtadee Billah for welcoming me at the airport. pic.twitter.com/azcZywzjCh
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024
यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और यह ऐसे समय हो रही है जब दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और इंडो-पैसिफिक विजन में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। भारत और ब्रुनेई के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर आपसी सम्मान और समझ पर आधारित हैं. दोनों देश एक सहस्राब्दी के इतिहास, संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार