रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की आज मंगलवार से शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा की सदस्यता लेंगे.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उन्हें सदस्यता दिलाएंगे. यह कार्यक्रम पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस भी शामिल होंगे. इसके अलावा, मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. भाजपा का यह सदस्यता अभियान कल से प्रदेश के 33 जिलों में शुरू होगा. इसके बाद 6 सितंबर से 405 मंडलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी.
सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में जबरदस्त उत्साह है. छत्तीसगढ़ सदस्यता के मामले में अपना पुराना रिकॉर्ड जरूर तोड़ेगा. अभियान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. अभियान सर्वस्पर्शी होगा, हर बूथ चाहे वह कितने भी दुर्गम क्षेत्र में हो, वहां से भी सदस्य बनाए जाएंगे, हर क्षेत्र, हर समाज, हर वर्ग के लोग, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में भाजपा के सदस्य बनेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार