नई दिल्ली: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने चल रहे पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है.
रिलायंस फाउंडेशन के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जारी बयान में नीता अंबानी ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों ने देश को गौरवान्वित करना जारी रखा है. नित्या सिवन, सुमित अंतिल, शीतल देवी, राकेश कुमार, सुहास यतिराज, तुलसीमति मुरुगेसन, मनीषा रामदास, नितेश कुमार, योगेश कथुनिया, निषाद कुमार, प्रीति पाल और रुबीना फ्रांसिस को पदक जीतने के लिए बधाई. आपकी उल्लेखनीय यात्राएं और जीत मानवीय भावना के लचीलेपन का एक शानदार उदाहरण हैं. आपने हर भारतीय के दिल को अपार गर्व से भर दिया है और हमें दृढ़ता की शक्ति दिखाई है.
“Indian athletes continue to make the nation proud at the Paris Paralympic Games! Congratulations to Nithya Sivan, Sumit Antil, Sheetal Devi, Rakesh Kumar, Suhas Yathiraj, Thulasimathi Murugesan, Manisha Ramadass, Nitesh Kumar, Yogesh Kathuniya, Nishad Kumar, Preethi Pal, and… pic.twitter.com/QmKgctVY7M
— Reliance Foundation (@ril_foundation) September 3, 2024
उन्होंने आगे कहा कि लाखों लोगों को प्रेरित करते रहें, सीमाओं को आगे बढ़ाते रहें और तिरंगे को और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाते रहें. आने वाले खेलों के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद.
भारतीय एथलीटों ने मौजूदा पैरालंपिक में अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस कारण भारत ने अब तक तीन स्वर्ण पदक, पांच रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं. भारत ने कुल 15 पदक अर्जित किए हैं और टोक्यो पैरालिंपिक 2020 के 19 पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ पांच पदक दूर है. भारत वर्तमान में पदक तालिका में 15वें स्थान पर है.
हिन्दुस्थान समाचार