रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक तिहार तीजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है
श्री साय ने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में तीज, त्यौहारों की एक समृद्ध परम्परा है. यहां हरितालिका तीजा तिहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. माताएं-बहनें तीजा मनाने ससुराल से मायके आती हैं. महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए तीजा पर्व के एक दिन पहले करूभात ग्रहण कर निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन स्त्रियों को शिव-पार्वती अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं, वहीं कुंवारी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
तीजा का पावन पर्व हमारी मातृशक्ति की अपने परिवार के प्रति समर्पण और स्नेह का प्रतीक है, जब वे निर्जला उपवास रख, भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
इस विशेष अवसर पर, माता गौरी-भगवान शंकर से प्रार्थना है कि आप… pic.twitter.com/dUI7uKfuoj
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 6, 2024
श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक पर्वों के संरक्षण, संवर्धन के साथ ही इनके महत्व से आने वाली पीढ़ी को जोड़ना जरूरी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जन सहभागिता के साथ लोक पर्वों को उत्साह से मनाया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार