Ghar Wapsi: देश में सनातन धर्म की लोकप्रियता लोगों के बीच में बढ़ती जा रही है. जहां लोग सनातन धर्म से प्रेरित हो उसे अपनाना चाहते हैं. इसी दौरान मध्य प्रदेश से एक बार फिर घर वापसी का एक ताजा मामला सामने आया है. जिसमें 8 लोगों ने अपना धर्म छोड़ हिंदू धर्म को अपना लिया है. जिसमें 5 लोग ईसाई और 3 लोग मुस्लिम धर्म से आते हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले 8 लोगों का हिंदू धर्म की तरफ रुझान काफी ज्यादा था, जिसके चलते वह लोग काफी लंबे समय से धर्म परिवर्तन करने की सोच रहे थे.परंतु उन्हें सही मौका नहीं मिल पा रहा था. बाद में इन लोगों ने हिंदू संगठन से बातचीत की. इसके बाद हिंदू संगठन ने भोपाल में स्थित हिंदू मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर उन सभी 8 लोगों की घर वापसी करवाई. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे वैदिक परंपराओं और पूजा हवन के साथ सभी लोगों को हिंदू धर्म ग्रहण करवाया.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे वैदिक परंपराओं और पूजा हवन के साथ सभी लोगों को हिंदू धर्म ग्रहण करवाया. धर्म परिवर्तन के दौरान पहले उन सभी 8 लोगों को गंगा जल, गोमूत्र और मिट्टी से स्नान करवाया गया. बाद में भगवा कपड़ा पहना उन्हें सनातन धर्म के बारे में जानकारी दी गई.
हिंदू धर्म अपना घर वापसी करने वालों लोगों की पहचान दानिश,पीटर,कैरोलिन, मैरी, फरहत परवीन,रफीक, विक्टर और ऐली नाम शामिल है. घर वापसी करने के बाद उन्होंने अपने नाम हिंदू धर्म के अनुसार पीटर ने फूलचंद्र, ऐली ने अंशु, मैरी ने मेघा, रफीक ने रविन्द्र, विक्टर ने वीरेन्द्र, कैरोलिन ने किरन, फरहत परवीन ने रशिम और दानिश ने अपना नाम दक्षित रखा है. इसके अलावा रवीन्द्र ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी भी कर ली है.
मध्यप्रदेश के भोपाल में घर वापसी का यह कोई पहला ममाल नहीं है. इसे पहले भी इंदौर और मंदसौर जिले से घर वापसी के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka सरकार का हिन्दूओं की आस्था पर आहात, धनुष-गादा डिजाइन वाले लैंप हटाने का दिया था आदेश