Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कैसी वेणुगोपाल भी शामिल रहे.
#WATCH दिल्ली: बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/FYsRHunc0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी पवन खेड़ा, पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहें.
इस सीट से मिल सकती है टिकट
कयास लगाए जा रहे पार्टी विनेश फोगाट को चरखी दादरी, बढ़ाडा या जुलाना से टिकट देगी. वहीं दूसरी तरफ बजरंग पूनिया को सोनपीत जिले के अंतंर्गत आने वाली एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा जाएगा. लेकिन पूनिया ने बादली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
इसे पहले बुधवार को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जिस दौरान इनकी बातचीत 15-20 मिनट तक चली थी.
कब होगी हरियाणा में वोटिंग?
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा पहले हरियाणा में चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर तय की गई थी और 4 अक्टूबर को परिणाम जारी होने वाले थे, लेकिन बाद में तारीख में बदलाव किया गया. अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.