Paris Paralympic 2024: भारत के प्रवीण कुमार ने इतिहास रच दिया है. पैरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद T64 स्पर्धा में भारत के नाम एक स्वर्ण पदक जीतकर देश के मैडलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. बता दें कि कुमार ने पैरिस पैरालंपिक में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. भारत का पैरिस पैरालंपिक में बेहद सराहनीय प्रदर्शन रहा है. सभी पदक विजेताओं पर हमें गर्व हैं. पिछले टोक्यो पैरालंपिक की तुलना में इस बार देश ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक जीते हैं.
2024 Paris Paralympics | Tokyo Silver medallist Praveen Kumar wins Gold medal with his personal best jump of 2.08m in Men’s High Jump -T64 final event pic.twitter.com/KohrL6w4iM
— ANI (@ANI) September 6, 2024
बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड
प्रवीण ने 2.08 मीटर के बार सेट को पार करके अपना लगातार दूसरा पैरालंपिक पदक, एक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और एक नया एशियाई रिकॉर्ड हासिल कियाल है. गौरतलब है कि उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक 2021 में 2.07 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके रजत पदक जीता था.
Paris Paralympics: Praveen Kumar brings home sixth gold for India, breaks Asian T64 high jump record
Read @ANI story | https://t.co/SoSYR3d0Ml#PraveenKumar #Highjump #ParisParalympics #TeamIndia pic.twitter.com/JtWfdKj33T
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2024
कौन है प्रवीण कुमार?
यूपी के नोएडा के 21 वर्षीय एथलीट प्रवीण कुमार मरियप्पन थंगावेलु के बाद पैरालंपिक हाई जंप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. बता दें कि प्रवीण अपने पहले प्रयासों में ही 2.08 मीटर की विजयी कूद सहित अपने पहले पांच लक्ष्यों को पार करने में सफल रहे.