साउथ के मोस्ट अमेजिंग सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की नई फिल्म ‘देवरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. ट्रेलर देखकर फैंस के भीतर मूवी देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. खास बात यह है कि इस फिल्म में अलग-अलग इंडस्ट्रीज के कई बड़े नामों वाली कास्ट हैं. जिससे फिल्म का मजा और दोगुना होने वाला है.
फिल्म देवरा को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. जिसमें पहले पार्ट का ट्रेलर अभी आ गया है. इस पिक्चर में जूनियर एनटीआर का खूंखार अवतार नजर आएगा. वहीं विलेन के रूप में सैफ अली खान का लुक बेहद अलग नजर आ रहा है. इसने साथ जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और शाइन टॉम चाको जैसे दमदार कलाकार भी मूवी में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘देवरा’, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होनी है. ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी.
Here’s #DevaraTrailer…. See you in theatres on Sept 27th. #Devara https://t.co/0MuNJcWA3y
— Jr NTR (@tarak9999) September 10, 2024
फिल्म देवरा के ट्रेलर की शुरूआत चाकू-खंजर चलने और लूटपाट से होती है. विलेन सैफ अली खान एकदम अलग अवतार में नजर आते हैं. ट्रेलर में बताया जाता है कि ये बहुत लंबी कहानी है. खून से समंदर को लाल कर देने वाली कहानी. हमारे देवरा की कहानी. इसके बाद जूनियर एनटीआर की एंट्री ट्रेलर में होती है. वो एक शर्ट और ब्लैक लुंगी पहने हैं. उनका लूक बहुत की खूंखार-हिंसक नजर आता है. उनके हाथ में एक छोटी कुल्हाड़ी है और वो दुश्मनों से भिड़ते नजर आते हैं. वहीं सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर के बीच की टफ फाइट दर्शकों को रौमांचित करती है. ट्रेलर में जाह्ववी कपूर को भी दिखाया गया है.
ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि ये समुद्र लुटेरों पर आधारित है और सैफ अली खान इस लूट के सबसे प्रमुख लीडर है. वहीं देवरा इन समुद्र लुटेरों के आंतक को रोकना चाहता है.