रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्रों में तैनात डाक्टरों के वेतन में 46 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है.
यह साझा करते हुए संतोष हो रहा है कि हमने प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी), सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि का आदेश जारी किया है।
इसके अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 12, 2024
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट से लेकर प्राध्यापकों के वेतन में हुई ऐतिहासिक वृद्धि की गई है. प्राध्यापक को अब अनुसूचित क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1 लाख 90 हजार रुपये वेतन मिलेगा. अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 प्रतिशत तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Collector Conference: विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के लिए कठिन परिश्रम कर रही साय सरकार
ये भी पढ़े: Maoists Booklet: बीते 20 वर्षों में एक हजार महिला समेत कुल 5,249 माओवादियों की हुई मौत