नई दिल्ली: मार्कसवादी काम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी का आज निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. वे काफी समय से गंभीर थे और सीने में दर्द के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती कराया गया था.
CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का आज दोपहर 3:05 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए AIIMS, नई दिल्ली को दान कर दिया है: AIIMS pic.twitter.com/aLKjbLq0qw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024
येचुरी की देखभाल एम्स के डॉक्टर की निगरानी में चल रहा था. एम्स येचुरी को रेस्परेटरी सपोर्ट पर रखा गया था. येचुरी ने 1974 में लिबरल फेडरेशन ऑफ इंडिया से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. इसके बाद वे मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार