जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में अब आफत की बारिश से लोगों को राहत मिलेगी पूरे प्रदेश में मानसून तंत्र कमजोर हो चुका है, जिसके वजह से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों और तीव्रता में कमी आने की संभावना है. हालांकि इस बीच एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं. मानसूनी सिस्टम कमजोर होने की वजह से आज गुरुवार सुबह से ही पूरे बस्तर संभाग में तेज धूप निकली हुई है. वहीं अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है जिससे लोगाें काे उमस और गर्मी से परेशानी बढ़ गई है. बीते दिनों बस्तर संभाग में हुई जाेरदार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और कई घर भी ढह गए हैं. इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई थी, लेकिन अब बाढ़ का पानी तेजी से कम हाेने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मानसूनी सिस्टम कमजोर हो चुका है. इसके वजह से आगामी दो दिनों तक बारिश की गतिविधि और तीव्रता में कमी रहने की संभावना है. मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि मानसूनी तंत्र की वजह से छत्तीसगढ़ में बनने वाला सिस्टम कमजोर हो चुका है. इसके वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश थम जाएगी. हालांकि आगामी दो तीन दिनों के बाद प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग में बताया कि औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका बीकानेर, सीकर, शिवपुरी, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित अवदाब क्षेत्र के केंद्र पेंड्रा रोड, राउरकेला, दीघा से होकर गुजर रही है. वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य प्रदेश बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर फैली हुई है. आज गुरुवार को बस्तर संभाग में सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है. मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रहने की वजह से अब बारिश की गतिविधि में कमी आएगी. इस बीच कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.
हिन्दुस्थान समाचार