नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंच रहे हैं. वो नागपुर भी जाएंगे. यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में साझा की गई है.
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, उपराष्ट्रपति धनखड़ आज मुंबई के एलफिंस्टन टेक्निकल हाईस्कूल ऐंड जूनियर कॉलेज में संविधान मंदिर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति का नागपुर जाने का कार्यक्रम है. वो नागपुर में रामदेवबाबा विश्वविद्यालय में डिजिटल टॉवर का उद्घाटन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वो मुंबई स्थित राजभवन भी जाएंगे.
वह लालबाग के राजा के दर्शन भी करेंगे. भाजपा ने नड्डा के इस कार्यक्रम का ब्यौरा एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda के 14 सितंबर को मुंबई, महाराष्ट्र में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/0eYwcJ0duu— BJP (@BJP4India) September 13, 2024
भाजपा के एक्स हैंडल के विवरण में बताया गया है कि नड्डा दोपहर 2ः20 बजे परेल में लालबाग के राजा के दर्शन करेंगे. वो यहां पूजा-अर्चना के बाद चिंचपोकली पहुंचेंगे. भाजपा नेता यहां 2ः40 बजे चिंतामणि के दर्शन करेंगे. इसके बाद वो ब्रांद्रा पश्चिम पहुंचेंगे. यहां नड्डा अपराह्न 3ः05 बजे सार्वजनिक गणेशोत्सव के पंडाल में भगवान गणेशजी की पूजा-अर्चना करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार