सुकमा/रायपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार देर शाम जगरगुंडा थाना क्षेत्र स्थित पुवर्ती गांव में सुरक्षाबलों के कैंप पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया. सतर्क जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. कुछ घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पुवर्ती खूंखार नक्सली हिडमा का गांव है.
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने शनिवार सुबह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र स्थित पुवर्ती गांव में बीती देर शाम कैंप पर हमला किया. नक्सलियों ने अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से 15 से 20 गोले दागे. हमले में 15-20 नक्सलियों का समूह शामिल था. नक्सली हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला. सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जवाबी फायरिंग की. कुछ घंटे चली मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. हमले में सभी जवान सुरक्षित हैं. घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Chhatisgarh: रायपुर में मछली पकड़ रहे बच्चाें काे मिले 84 जिंदा कारतूस, जांच जारी