बीजापुर: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार मनाया जा रहा है. 23 सितंबर तक चलने वाले इस वजन त्योहार में बच्चों का वजन जांचकर उनके पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा. जिले में 1179 संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन व ऊंचाई का माप लिया जाएगा. इसके तहत 32584 बच्चों की जांच की जाएगी. इसके लिए ग्राम पंचायत व नगरीय क्षेत्रों में मुनादी कर वॉल राइटिंग के साथ ही घर-घर आमंत्रण कार्ड बांटकर वजन त्योहार का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार