PM Modi Rally in Haryana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Rally in Kurukshetra) में पहली चुनाव रैली को संबोधित कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में पीएम मोदी की रैली का आयोजन किया गया है. पीएम की इस रैली में सभी 6 विधानसभाओं के सभी उम्मीदवार मौजूद हैं
पीएम ने कुरुक्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 50 सालों का इतिहास रहा है कि दिल्ली में जिसकी सरकार बनती हैं, हरियाणा में भी उसकी ही सरकार बनती हैं. आगे पीएम ने सीएम सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे भारत में सीएम सैनी की तारीफ हो रही है. इतने कम समय में हर किसी को इतनी लोकप्रियता नहीं मिलती है. हमारे सीएम पूरे 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए काम करने में लग रहते हैं.
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 50 साल का इतिहास है कि हरियाणा की विशेषता रही है दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है हरियाणा में भी उसी की सरकार बनाते हैं कभी उलट फेर नहीं होने देते हैं… कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री खुद ही उम्मीदवार हैं।… pic.twitter.com/PcezzoJgbd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने कांंग्रेस की सरकार का वो दौर भी देखा है जिस समय प्रदेश के विकास का सारा पैसा केवल 1 ही जिले तक सीमित रहता था और वह किस-किस के जेब में जाता था इस बात को हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है. हरियाणा में बीजेपी सरकार के आने से पहले आधे से ज्यादा लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन नहीं थे, लेकिन अब इस स्थिती बदल गई है. हरियाणा के लगभग अधिकतर हर घर में पानी का नल लग चुका है. और अब यह जल्द ही नल कनेक्शन राज्य बनने जा रहा है.
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है… उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है। सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं… pic.twitter.com/STs1O3M8ot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
आगे पीएम ने किसानों के आंदोलन के लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. उन्हें बड़े-बडे़ सपने दिखाती हैं. लेकिन असल में ये केवल झूठ हैं. और कुछ नहीं. अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो तेलंगानां और कर्नाटक में किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं करती है.