बलौदाबाजार। जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े ने आज मंगलवार को जिला मुख्यालय में स्थित आउटडोर स्टेडियम में जनसंपर्क विभाग द्वारा ’विकसित भारत : मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा,कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सांसद जांगड़े सहित सभी अतिथियों ने विकसित भारत : मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि, देश विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी महज प्रदर्शनी नही बल्कि विकसित भारत परिकल्पना का आधार और नीव है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबको देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी की संकल्प और परिकल्पना को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी।
श्रीमती जागंडे ने फोटो प्रदर्शनी के लिए जनसंपर्क विभाग को बधाई देते हुए योजनाओं को जानकरी देने फ़ोटो प्रदर्शनी को सार्थक पहल बताया। फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक समाहित है। उक्त फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब,संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति,एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक है। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार