सुकमा। जिले के थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एतकल में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या 15 सितंबर को कर दी गई थी।आरोपितों द्वारा जादू-टोना के शक में लाठी-डण्डा से पीट-पीट कर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के संबंध में थाना कोंटा में अपराध क्रमांक 20/2024 धारा 191 (2), 191 (3), 190, 103 (1), 296, 351 (2) भारतीय न्याय संहिता, छग. धारा 4, 5 टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस तरह घटना में शामिल अब-तक एकमहिला सहित कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना के अपराध कायमी के पश्चात तत्काल 5 आरोपितों सवलम राजेश पिता सवलम कन्ना, . सवलम हिरमा पिता सवलम लच्छा, कारम सतेम पिता कारम रामा, कुंजाम मुकेश पिता कुंजाम कन्ना एवं पोड़ियाम एंका पिता पोड़ियाम जोगा सभी निवासी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है ।
प्रकरण की विवेचना में चश्मदीद गवाह स्वतंत्र साक्षी एवं आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में शामिल अन्य एक महिला सहित कुल 12 आरोपितों 1. श्रीमती पोड़ियम कन्नी पति पोड़ियाम जोगा, 2. मड़कम सीता पिता लोकेन्द्र, 3. संतोष पोड़ियाम पिता जोगा, 4. कुंजाम कन्ना पिता विरा, 5. सवलम रंगा पिता स्व. लच्छा, 6. सवलम पोदिया पिता स्व.लच्छा, 7 सवलम गंगा पिता स्व लच्छा, 8. कारम राम कृष्ण पिता कारम सुब्बा, 9 कुंजाम एंका पिता कुंजाम कन्ना, 10. सोयम श्रीनु पिता स्व. कन्ना, 11. कुंजाम भीमा पिता वीरा, एवं 12. पोड़ियाम जोगा पिता स्व. बुच्चा सभी निवासी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी/डण्डा बरामद किया गया है । गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।वहीं प्रकरण की सभी पहलु पर जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार