रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है. राज्य में सूखा, बाढ, अतिवृष्टि, अग्नि, दुर्घटना, ओलावृष्टि, आधी-तूफान आदि के मामलों में अब तक 298.66 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत की जा चुकी है. राज्य के सभी कलेक्टरों को प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अन्तर्गत राहत आयुक्त कार्यालय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत राहत आयुक्त कार्यालय मंत्रालय में स्थापित किया गया है. राज्य स्तर पर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की जानकारी संकलित कर पीड़ितों को प्रदाय की जा रही इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.
राज्य सरकार द्वारा 298 करोड़ 66 लाख 55 हज़ार रुपये की स्वीकृत अनुदान सहायता राशि सभी 33 जिलों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी की गई है. वर्ष 2024-25 के बजट में राज्य आपदा मोचननिधि के लिए 533 करोड़ 60 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इसी तरह राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के लिए 133 करोड़ 40 लाख रुपये का प्रावधान के साथ-साथ निर्देशन व प्रशासन के लिए 3.26 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आपदाओं का विश्लेषण एवं योजना तैयार करने के लिए 58 लाख रुपये का प्रावधान राज्य सकरार द्वारा किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार