नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट का यू-ट्यूब चैनल हैक हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का विज्ञापन चल रहा है. अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी को डेवलप किया है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की हैकिंग के बाद चैनल को हटा दिया गया है
Following the hacking of Supreme Court’s YouTube channel, the channel has been taken down.
“This is to inform all concerned that the YouTube channel of Supreme Court of India has been taken down. The services on YouTube channel of Supreme Court of India will be resumed shortly,”… https://t.co/4E77cuuyIX pic.twitter.com/WPIsrrtcqG
— ANI (@ANI) September 20, 2024
इस यूट्यूब चैनल पर सुप्रीम कोर्ट के संविधान बेंच की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाता है. कुछ देर बाद ही चैनल को रिकवर कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि-“सभी संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय का यूट्यूब चैनल हटा दिया गया है”. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी बताया कि भारत के सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू की जाएंगी.
हिन्दुस्थान समाचार