नई दिल्ली: राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों के खिलाफ दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के साथ ही अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति मोर्चों ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया.
इस प्रदर्शन में वीरेंद्र सचदेवा के साथ सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और कमलजीत सहरावत भी साथ रही. राहुल के खिलाफ प्रदर्शन की शुरूआत जैसलमेर हाउस, मानसिंह मार्ग से होते हुए कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचा.
भाजपा का प्रदर्शन राहुल गाँधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर कर रही है. भाजपा का कहना है कि उनके बयानो से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है और आरक्षण खत्म करने की टिप्पणी से अनुसूचित जाति में रोष है .
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के तीन थानों में राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर शिकायतें दर्ज करवाई हैं. शिकायतें पंजाबी बाग, तिलक नगर और पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थानों में दर्ज कराई गई. भाजपा उन पर कार्रवाई की मांग कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार