Srilanka New President: श्रीलंका में रविवार को चुनाव आयोग ने एक पूर्व मार्क्सवादी राजनेता को राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. आयोग का कहना है कि People’s Liberation Front के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने 42.31 प्रतिशत वोट जीतकर ये पद हासिल किया है. जबकि विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदास 32.76 प्रतिशत वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आते ही, अब पूरी दुनिया की नजर श्रीलंका पर टिक गई है कि श्रीलंका किसके साथ अपने अंतराष्ट्रिय संबंध अच्छे बनाता है.
कौन है वामपंथी अनुरा दिसानायके?
56 वर्षीय अनुरा का जन्म 24 नवंबर 1968 को एक छोटे से गांव गैलेवेला में हुआ था. वह चार साल की उम्र में ही केकीरावा चले गए जहां उनकी परवरिश हुई. उनकी पढ़ाई दंबूथगामा के गामिनी स्कूल में हुई और उसके बाद उन्होंने दंबूथगामा सेंट्रल कॉलेज में एडमिशन ले लिया. वह पढ़ाई में बहुत होशियार थे जिससे वह अपने स्कूल से यूनिवर्सिटी जाने वाले पहले छात्र बने. उन्होंने 1992 में केलानिया यूनिवर्सिटी में बेचलर ऑफ सांइस इन एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की. 1997 में अनुरा ने अपना पहला राजनैतिक कदम जेवीपी की यूथ विंग का नेशनल ऑर्गेनाइजर नियुक्त किया गया. आपको बता दें कि जेवीपी 1970 और 1980 में हिंसक विद्रोहों की विरासत थी. छात्र जीवन से ही वे राजनीति में सक्रिय रहे दिसानायके ने पहली बार 2000 में विधायक का चुनाव जीता था. गठबंधन की सरकार में उन्होंने एग्रीकल्चर के साथ कई मंत्री पदों पर काम किया.वह 2008 में जेवीपी पॉर्लियामेंट्री ग्रुप के मुखिया नियुक्त हुए. 2014 में वे एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे जिसके कारण ही जेवीपी के वोट बैंक में मुनाफा हुआ. वर्ष 2019 तक अनुरा ने अपने भाषणों से लोगों का भरोसा जीत लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने सिर्फ 03 प्रतिशत वोट प्राप्त किए लेकिन इसी चुनाव से 2024 के चुनाव की नींव रखी गई.
किस करवट बैठेगा श्रीलंका?
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह सवाल बहुत अहम हो चुका है कि नए मार्क्सवादी विचार वाले राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके किस के साथ अपने संबंध अच्छे रखते हैं? क्योंकि चीन के कारण ही श्रीलंका आर्थिक संकट में फंसा था. यह जानना भी जरुरी है कि क्या श्रीलंका कभी चीन के जाल से निकल पाएगा. या फिर वो अपने गोरवशाली मित्र भारत के साथ खुद को भी मजबूत करेगा. इस पर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा ने ट्वीट कर कुछ हद तक इसका जवाब साफ कर दिया है.
Thank you, Prime Minister Modi, for your kind words and support. I share your commitment to strengthening the ties between our nations. Together, we can work towards enhancing cooperation for the benefit of our peoples and the entire region. https://t.co/rtQEXyiFUI
— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) September 23, 2024
अनुरा का ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश पर आया था. उन्होंने इक्स हेंडल पर पीएम मोदी को बधाई संदेश का जवाब देते हुए कहा कि-” आपके दयालु शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री मोदी. मैं हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता से सहमत हूं. हम साथ मिलकर अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं.” इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति दिसानायका चीन के चंगुल से बाहर निकलकर भारत के साथ प्रगति की राह चुन सकते हैं.