दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी मार्लेना के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर न बैठ कर अपने लिए एक अलग से कुर्सी लगाने पर इसे संविधान का अपमान बताया.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेताओं को इस तरह से संविधान का मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए. आतिशी मार्लेना संवैधानिक मानदंडों और मुख्यमंत्री के पद का अपमान कर रही हैं. अगर उनका इरादा इस तरह के नाटक में शामिल होने का था, तो उन्हें शपथ लेने से पहले इस बारे में सोचना चाहिए था.
उन्हाेंने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं, उनको अपने गुनाहों की सजा मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार