MUDA Land Scam: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को MUDA लैंड स्कैम मामले में हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. इस मामले में हाई कोर्ट से गवर्नर के खिलाफ उनकी याचिकी को रद्द कर दिया गया है. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि याचिका में बताए गए तथ्यों को जांच की आवश्यकता है. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिका रद्द कर दी. कोर्ट ने यह भी कहा कि अभियोजन की मंजूरी देने के लिए राज्यपाल सक्षम प्राधिकारी हैं.
क्या है मामला?
दरअसल यह मामला जमीन के एक टुकड़े का है ,जो कि सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के नाम पर है. इस मामले को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर हमला करती आई है और उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर इस्तीफे की मांग भी की है.
ये सब आरोप सीएम सिद्धारमैया अब तक झुटलाते हुए आए हैं. उन्होंने राज्यपाल के फैसले को भी असंवैधानिक बताया था. Cm सिद्धारमैया ने राज्यपाल के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि राज्यपाल सरकार को बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं और हटाने की कोशिश कर रहे हैं.