नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा परिसर स्थित अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस के बोर्ड मीटिंग हॉल में किसानों और किसान यूनियनों से संवाद किया. इस क्रम में मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि देश की रीढ़ है और किसान आत्मा हैं. किसानों की सेवा करना भगवान की पूजा करने जैसा है. उन्होंने कहा कि वे आज किसान संघ के नेताओं से मिले. अलग-अलग किसान संगठनों से भी बातचीत की. उनमें से कुछ फसलों, फसल बीमा योजना और फसलों के नुकसान के बारे में सुझाव दिए हैं. इसके अलावा सभी ने और भी बहुत सारे सुझाव दिए हैं. हम उन सुझावों पर काम कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान कल्याण है. समन्वित और सामूहिक प्रयासों से हम किसानों की उन्नति में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को किसानों तथा किसान संगठनों के साथ जो संवाद हमने प्रारंभ किया है, इसी दिशा में आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में अलग-अलग किसान संगठनों के किसान भाइयों से भेंट की. वह सबके मन को भाया है. संवाद का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा.
उन्हाेंने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पहले तय किया था कि प्रत्येक मंगलवार किसान संगठनों और किसान भाई-बहनों से भेंट कर चर्चा करेंगे. इस दौरान विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई. साथ ही किसान साथियों ने कृषि एवं किसान कल्याण की दिशा में लिए सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की प्रशंसा की. प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में पौधा रोपण भी किया.
हिन्दुस्थान समाचार