नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ. छह जिलों की 26 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता ने वोट डाले. 5 बजे तक 54% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
54% voter turnout recorded till 5pm in second phase of the Jammu & Kashmir Assembly elections pic.twitter.com/T4fuEZpcfC
— ANI (@ANI) September 25, 2024
आज श्रीनगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग, ईदगाह, बडगाम जिले के क्षेत्र बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गंदेरबल जिले के कंगन, गंदेरबल, जम्मू संभाग के गुलाबगढ़, रियासी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी जिले में बुधल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ जिले में हवेली और मेंढर में मतदान हुए.
हिन्दुस्थान समाचार