कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने रात को संसद भंग कर दी. इसके तत्काल बाद उन्होंने विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए. अधिसूचना के अनुसार, संसदीय चुनाव 14 नवंबर को होंगे. नामांकन प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू होगी. नामांकन पत्र 11 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे. चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र 21 नवंबर को आहूत किया गया है. इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
श्रीलंका के प्रमुख समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ अब राष्ट्रपति दिसानायके अंतरिम कैबिनेट का गठन कर सकते हैें. इसमें वह खुद और चार मंत्री होंगे. कैबिनेट में 15 विभागों का बंटवारा किया जाएगा. राष्ट्रपति दिसानायके पर्यटन, रक्षा, वित्त, न्याय, उद्योग और निवेश संवर्धन विभागों को अपने पास रखेंगे. प्रधानमंत्री विदेश मामलों, शिक्षा और मास मीडिया के अलावा अन्य विभागों के मंत्री भी बनेंगे. एनपीपी सांसद डॉ. हरिनी अमरसूर्या को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी, जबकि वरिष्ठ सांसद विजिता हेराथ और सांसद लक्ष्मण निपुण अराच्ची को कई विभागों के साथ मंत्री नियुक्त किया जाएगा. निपुण अराच्ची ने कोलंबो निर्वाचन क्षेत्र के सांसद के रूप में शपथ ले चुके हैं. यह सीट दिसानायके के राष्ट्रपति बनने से रिक्त हुई थी.
हिन्दुस्थान समाचार