विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर चीन पर कटाक्ष किए. अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने चीन के साथ भारत के “कठिन इतिहास” को स्वीकार करते हुए कहा कि जब मैंने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का 75 प्रतिशत समाप्त होने की बात कही थी तो वह “सैनिकों के पीछे हटने” वाले हिस्से के संदर्भ में कही थी. एस. जयशंकर ने कहा कि अभी दूसरे मुद्दों पर चुनौती बनी हुई है.
कोरना काल में चीन से बिगड़े संबंध
एशिया सोसइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में एशिया सोसाइटी को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्री ने इस बात को उजागर किया कि कैसे चीन ने कोविड महामारी के दौरान सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ाकर पिछले समझौतों को तोड़ा था. जिसके चलते दोनों पक्षों का नुकसान हुआ.