रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार काे 110 संगठनों वाले फेडरेशन के चार लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारी काम बंद कर अवकाश पर रहेंगे. मंत्रालयीन और विधानसभा, राजभवन के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल नहीं है. फेडरेशन ने , डीए समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों के अपने आंदोलन के पहले दो चरण पूरी सफलता के साथ पूरे कर लिए हैं. केंद्र के समान डीए व लंबित एरियर्स सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से कई क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि आज तीसरे चरण में लाखों कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर जिला तहसील और ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी मांगें न मानी गई तो अगले माह किसी दिन से बे मुद्दत हड़ताल पर चले जाएंगे. फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा व अन्य ने बताया कि कल शासकीय ड्राइवर, भृत्य से लेकर द्वितीय वर्ग के अफसर भी काम पर दफ्तर नहीं जाएंगे. संगठन का कहना है कि सरगुजा से बस्तर तक एक-एक साथी हर आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट हैं. इसी कड़ी में राजधानी में मुख्य प्रदर्शन बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा.
हिन्दुस्थान समाचार