बलौदाबाजार: प्राकृतिक आपदा से छह मृत व्यक्ति के निकट परिजन के लिए 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. छह व्यक्ति के लिए 24 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं.
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में उमेश कुमार वर्मा पिता मारखण्डे वर्मा निवासी ग्राम खोलवा, संतराम सौरा पिता चुल्लू सौरा निवासी डेरा संत रविदास वार्ड भाटापारा तहसील भाटापारा, दिलीप कुमार कुर्रे पिता कार्तिकराम कुर्रे निवासी जंगलोर, छगनलाल साहू पिता दुकलहा साहू निवासी ग्राम बलौदी तहसील पलारी, सोनाराम पटेल पिता साधराम पटेल निवासी गोरधा, रथराम साहू पिता मोहनलाल साहू निवासी ग्राम कसडोल तहसील कसडोल शामिल हैं. हितग्राही के निकट परिजन के कुंआ, तालाब एवं गड्डे के पानी में डूबने से मौत तथा आग में जलने के कारण हो गई थी. कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित परिवार के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं.
हिन्दुस्थान समाचार