राष्ट्र सुरक्षा परिषद( UNSC) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत लंबे वक्त से प्रयास कर रहा है, लेकिन हर बार कोई न कोई अरचन बीच में आ जाती है. इसी दौरान एक बार फिर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए भारत को अपना सर्मथन दिया है. उन्होंने भी सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार के निर्देश दिए हैं. समय रहते हमें इस सुरक्षा परिषद को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए मैक्रों ने यह भी कहा कि सुरक्षा परिषद को और भी प्रतिनिधित्वपूर्ण बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत, जर्मनी और ब्राजील को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना चाहिए. फ्रांस का ये भी कहना है कि 2 ऐसे सदस्य भी होने चाहिए जो कि अफ्रिका का भी प्रतिनिधित्व कर सकें. साथ ही उन्होंने सुरक्षा परिषद को कामकाज पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि सामूहिक अपराधों के मामले में VETO के अधिकार को सिमित करने और शांति को बरकरार रखने को मामलों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरक्षा परिषद को चेताया था. उन्होंने सुरक्षा परिषद को पुरानी व्यवस्था घोषित करते हुए कहा था कि अधिकार क्षेत्र खत्म होते जा रहे हैं.