जगदलपुर: बस्तर जिले का रियासत कालीन ऐतिहासिक बस्तर दशहरा चार अगस्त से शुरू हो चुका है. बस्तर दशहरा समिति के पदेन अध्यक्ष बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में मांझी-मुखिया एवं समिति के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित राजधानी के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को बस्तर दशहरा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है, रियासत कालीन बस्तर दशहरा अनवरत 616 वर्षाे की अपनी अनूठी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है. बस्तर दशहर में इस वर्ष भी विशेष आयोजन किए जाएंगे. आमंत्रण पत्र सौंपने के दौरान बस्तर के जनप्रतिनिधियाें एवं समिति के प्रतिनिधियों ने बस्तर की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं की जानकारी साझा की गई.
हिन्दुस्थान समाचार