नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज दक्षिण के प्रमुख राज्य तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. वो दिनभर के प्रवास के दौरान हैदराबाद में नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के 21वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर यह जानकारी भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में साझा की गई.
पीआईबी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव-2024 का भी उद्घाटन करेंगी. आठ दिवसीय कला महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की कला, संस्कृति, शिल्प और पाक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार