श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में देवसर के आदिगाम में चल रही मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. सभी घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | Srinagar, J&K: On Kulgam encounter, Kashmir IGP VK Birdi says, “The security forces received information yesterday late at night regarding the movement of terrorists in the Arigam area. When the security forces reached, they were fired upon. The encounter began and is… pic.twitter.com/6HfRYM4Mbc
— ANI (@ANI) September 28, 2024
जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षबाल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी. सुरक्षा जवानों के घेरे में दो-तीन आतंकवादियों के फंसे होने का अनुमान है. इसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान बुलाए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों के लिए की गई घेराबंदी को पूरी तरह मजबूत किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार