रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज शनिवार काे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका स्वागत और अभिवादन किया. इस दौरान पेयजल, स्वच्छता और इससे जुड़ी केंद्र प्रवर्तित योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी मौजूद रहे.
आज निवास में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल जी से सौजन्य मुलाकात हुई।
आदरणीय केंद्रीय मंत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/hwGG48G9wW
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 28, 2024
साथ पहुंचे राजनांदगांव
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पीटीएस हेलीपेड राजनांदगांव पहुंचे. प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारीक, कलेक्टर अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
LIVE:- PWMU का निरीक्षण एवं स्वच्छता दीदियो से मुलाकात https://t.co/NgYtd3hHsv
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 28, 2024
हिन्दुस्थान समाचार