नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होने पर कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता हैं. उन्होंने इस दौरान सैंकड़ों पत्रों और सुझावों के लिए लोगों का आभार प्रकट किया. ‘मन की बात’ के 114वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं. कार्यक्रम 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था. इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा.
‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का यह एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है… इसका कारण यह है कि मन की बात में हमारी इस यात्रा के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं…” pic.twitter.com/65P06UZYu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उठाए गए मुद्दों पर मीडिया ने भी मुहिम चलाई है. वे रेडियो, दूरदर्शन, यूट्यूब और प्रिंट मीडिया को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्हें पता चला कि देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, जिन्होंने निःस्वार्थ सेवा भाव के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
मेड-इन-इंडिया पर दिया जोर
मन की बात’ के 114वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “त्योहारों के इस मौसम में आप फिर से अपना पुराना संकल्प भी जरूर दोहराइए. कुछ भी खरीदेंगे, वो ‘मेड इन इंडिया’ ही होना चाहिए, कुछ भी गिफ्ट देंगे, वो भी ‘मेड इन इंडिया’ ही होना चाहिए.”
अमेरिका से वापस लाई कलाकृतियों का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पूरा अपनापन दिखाते हुए मुझे डेलावेयर में अपने निजी निवास पर इनमें से कुछ कलाकृतियां दिखाईं. लौटाई गई कलाकृतियां टेराकोटा, स्टोन, हाथी के दांत, लकड़ी, तांबे और कांस्य जैसी चीज़ों से बनी हुई हैं.”
स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने पर देश को बधाई दी. उन्होंने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित सीमार्वती गांव झाला का जिक्र किया और कहा कि यहां के युवाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए एक खास पहल शुरू की है. वे अपने गांव में ‘धन्यवाद प्रकृति’ अभियान चला रहे हैं. इसके तहत गांव में रोजाना दो घंटे सफाई की जाती है. गांव की गलियों में बिखरे हुए कूड़े को समेटकर गांव के बाहर तय जगह पर डाला जाता है.
पानी बचाने का दिया संदेश
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पानी बचाने पर दिया. उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ हफ्तों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश का यह मौसम हमें याद दिलाता है कि जल संरक्षण’ कितना महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा, झांसी में कुछ महिलाओं ने घुरारी नदी को नया जीवन दिया है. ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं और उन्होनें ‘जल सहेली’ बनकर इस अभियान का नेतृत्व किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री साय आज मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल