आईफा अवार्ड्स 2024 इस समय अबू धाबी में चल रहा है. अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है. आईफा अवॉर्ड्स 2024 का खूब क्रेज देखने को मिला. इस अवॉर्ड समारोह में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला, विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है. इसमें फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है. शाहरुख ने मणिरत्नम को प्रणाम कर पुरस्कार स्वीकार किया, जबकि ए आर रहमान और मणिरत्नम से पुरस्कार स्वीकार किया. देखें आईफा अवॉर्ड्स 2024 में किसने जीता कौन सा अवॉर्ड.
आईफा अवार्ड्स 2024 विजेताओं की पूरी सूची
सर्वश्रेष्ठ फिल्म – एनिमल
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – अनिल कपूर (एनिमल)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- शाहरुख खान (जावन)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)
नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- बॉबी देओल (एनिमल)
भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी
सिनेमा में 25 साल पूरे करने पर उपलब्धि- करण जौहर
सर्वश्रेष्ठ संगीत – एनिमल
सर्वश्रेष्ठ गीत- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल गीत सतरंगा)
सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष- भूपिंदर बब्बल (एनिमल गीत अर्जन वेली)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ कहानी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
सर्वश्रेष्ठ कहानी (रूपांतरित)- 12वीं फेल
सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला- शिल्पा राव (जवान गीत चालेया)
आईफा 2024 इस साल अबू धाबी में आयोजित किया गया. इस इवेंट का खास आकर्षण शाहरुख खान रहे. शाहरुख खान अपनी खास अंदाज में आईफा 2024 को होस्ट करते नजर आए. शाहरुख का साथ करण जौहर और विक्की कौशल ने दिया. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी इस इवेंट के लिए खास परफॉर्मेंस देती नजर आईं.
हिन्दुस्थान समाचार