रायपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 10 हजार करोड़ रुपये की बड़ी सौग़ात दी है. इस राशि से राज्य में चार नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी. इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के साथ सम्मिलित हूँ।
जिसमें छत्तीसगढ़ में चल रहे राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की… pic.twitter.com/404WT1RMs4
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 30, 2024
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज साेमवार काे नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक के दौरान इन परियोजनाओं पर चर्चा की. बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर गहन मंथन हुआ. चार नई परियोजनाओं के लिए डीपीआर को केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए 10,000… pic.twitter.com/04phxL5Gy7
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 30, 2024
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस महत्वपूर्ण सौग़ात के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देकर सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Chhatisgarh Updates: साय सरकार की सार्थक पहल से छात्राओं की आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम