अभिनेता गोविंदा को अपनी ही बंदूक से गोली लगने से चोट लग गई. खबरों के मुताबिक, घटना सुबह 4:45 बजे की है. एक्टर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है. जिसकी वजह से उनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है.
वहीं गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोविंदा की बंदूक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, गोविंदा को उनके ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली लग गई. गोली गोविंदा के पैरों में लगी. गोविंदा बाहर आज सुबह बाहर जाने के दौरान अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे.
इसी दौरान उनसे मिसफायर हो गया और गोली उनके पैर के घुटने में लग गई. फिलहाल उनका इलाज मुंबई के Criti Care अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि गोविंदा इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. लंबे समय से उनकी कोई फिल्म भी नहीं आई है. हालांकि म्यूजिक वीडियोज में गोविंदा नजर आते रहते हैं. इसके साथ ही वो कई रियलिटी शो में भी दिखते रहते हैं.