धमतरी: वर्षा के कारण धमतरी शहर के अंदर सड़क की हालत बदहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंच मार्ग वर्तमान में कई स्थानों से जर्जर हो चला है, इसके चलते श्रध्दालुओं को मजबूरन उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ेगा.
मां अंबे का नौ दिनी उत्सव तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है। मां विंध्यवासिनी की ख्याति दूर-दूर तक है. यही वजह है कि धमतरी शहर ही नहीं अन्य जिलों से श्रध्दालु माता के दर्शन के लिए धमतरी पहुंचते हैं. वर्तमान में शहर व आउटर में सड़क के जर्जर होने से लोगों को हिचकोले खाते हुए आना-जाना पड़ रहा है. रत्नाबांधा से लेकर ग्राम मुजगहन तक की सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. यही हाल गोकुलपुर वार्ड लक्ष्मी निवास चौक से लेकर मां विंध्यवासिनी मार्ग का है. यह मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त है. इस मार्ग से गुजरते हुए हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. प्रशासन द्वारा हालांकि मरम्मत की गई है लेकिन वह नाकाफी है दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए इसकी मरम्मत की आवश्यकता है. लोगों ने कहा कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए. शहर के नागरिक महेश साहू, जीवन साहू का कहना है कि वर्तमान समय में वर्षा के कारण शहर की सड़क जर्जर हो चुकी है. एवं जगह-जगह रोड पर गड्ढे हो गए हैं. तत्काल मरम्मत किए जाने की आवश्यकता है, जिससे की होने वाली किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके. शहर की सड़कों का लगातार निरीक्षण करना चाहिए. सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण सड़क में पानी जमा होने लगता है. मां विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंच मार्ग की मरम्मत की जाए, क्योंकि यहां हजारों की संख्या में श्रध्दालु आते हैं. जगदीश साहू नेकहा कि धमतरी मां विंध्यवासिनी पहुंच मार्ग के अलावा शहर के सिहावा रोड रत्नाबंधा रोड की स्थिति इतना दयनीय है कि लोगों को चलने के लिए सोचना पड़ता है. सड़क में धूल ही धूल है. आसपास रहने वाले लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. सिहावा चौक से कोलियारी तक भारी वाहन चलने के कारण रोड खराब हो गया है.
मालूम हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क को बनाने में 16.84 करोड़ खर्च किए गए हैं. इसके बाद भी सड़क में जगह-जगह डामर उखड़ रहा है. गड्ढे होने के कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. यही स्थिति राजमार्ग की है. हालांकि कि माहभर पूर्व लोक निर्माण विभाग ने रत्नाबांधा रोड में पीडब्ल्यूडी कार्यालय और रत्नाबांधा गांव स्थित रत्नेश्वरी मंदिर के पास रोड में गड्ढों को गिट्टी से पाटा गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से गढ्ढे उभर आए हैं। लोगों को आने-जाने में अब भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह से सिहावा चौक से आगे कई जगह गड्ढे हैं। लोहरसी-पोटियाडीह मार्ग में गड्ढे हो गए हैं. वर्षा के कारण कई अन्य स्थानों पर भी गड्ढे हो गए हैं.
फिर से करेंगे मरम्मत
वहीं धमतरी एसडीओ एमडी पैकरा ने बताया कि सड़कों में उभर आए गड्ढों की पिछले माह मरम्मत की गई है. वर्षा ऋतु के समाप्त होने के बाद सड़कों की पुनः मरम्मत की जाएगी, ताकि आम जनता की आवाजाही बेहतर ढंग से हो सके. अभी भी मरम्मत कार्य जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार