इजरायल की सेना ने लेबनान के 48km अंदर घुस कर हमले करना शुरु कर दिया. जिसके चलते हिज्बुल्लाह के लड़ाके मैदान छोड़कर भाग गए. मैदान में बची-कुची लेबनानी सेना और लड़ाके संघर्ष कर रहे हैं. यह पूरा इलाका करिब 10 लाख लेबनानी लोगों ने छोड़ दिया इसलिए यहां कोई नहीं बचा है.
इजरायली सेना पूरे दक्षिणी लेबनान में फैल चुकी है. इजरायल की नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट का मनना है कि ये हिज्बुल्लाह के खिलाफ दूसरे चरण की जंग है. बता दें कि यह चौथी बार है जब इजरायली सेना लेबनान की जमीन पर पहुंची है. 2006 में चले 34 दिन लंबे युद्ध के बाद यह पहली बार है.
इसको इजरायली सेना ने सीमित जमीनी ऑपरेशन बताया है. जिसमें वायुसेना का पूरा सहयोग मिल रहा है, वह आसमान से बम गिराकर जमीनी सेना का रास्ता साफ कर रही है. इसके साथ ही लेबनान में अर्बन वॉर हो रहा है. इजरायल का कहना है कि वो लंबे समय तक लेबनान पर कब्जा नहीं करेगा.
24 से ऊपर गांवों से हिज्बुल्लाह का खात्मा
इजरयली सेना 1 अक्टुबर से अब तक 2 दर्जन गांवों को हिज्बुल्लाह आतंकियों से मुक्त कर चुकी है. लेकिन इजरायली सेना का क्या इरादा है, कितने हिस्से पर कब्जा करना चाहती है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें जंग करते- करते इजरायली सेना लेबनान के 48km अंदर तक घुस गए.
इजरायली सेना की लोकलाइज्ड रेड्स…
इजरायली सेना चुन-चुनकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है. इसको उन्होंने लोकलाइज्ड रेड्स का नाम दिया है. अभी तक सीधे संघर्ष की खबरें कम आई हैं. हिज्बुल्लाह के लड़ाके अभी तक इजरायली सेना से जमीन पर नहाीं लड़े.
हिज्बुल्लाह ने खारिज किए सारे दावे
हिज्बुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने इजरायली सेना के सभी दावों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है. UNIFIL का कहना है कि हिज्बुल्लाह की सेना जमीन पर जबरदस्त हमला कर रही है. लेबनान की जमीन पर इजरायली सेना रुक नहीं रही है. हमला करते है फिर वापस आ जाते हैं.