पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर क्रैश हो गया है. औराई के बाढ ग्रस्त इलाके में यह हादसा हुआ है. इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
#WATCH | An Advanced Light Helicopter of the Indian Air Force made a precautionary landing in inundated area during flood relief operations in Muzaffarpur in the Sitamarhi sector of Bihar
According to IAF, the chopper had three personnel onboard including two pilots who are… pic.twitter.com/TLWGWNFJLv
— ANI (@ANI) October 2, 2024
जानकारी के मुताबिक, सेना का हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर टेकऑफ हुआ था. इसी दौरान औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुची हैं.
हिन्दुस्थान समाचार