रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के चाचा नारायण साव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री साय ने साव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ईश्वर से साव के परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के चाचा श्री नारायण साव जी के निधन का समाचार दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
ॐ शांति!@ArunSao3
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 3, 2024
हिन्दुस्थान समाचार