नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शुक्रवार को श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा करेंगे. इस दौरान वे श्रीलंकाई नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और सागर दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा पारस्परिक लाभ को लेकर दीर्घकालिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के रूप में अनुरा कुमार दिसानायके ने पदभार संभाला है. उन्होंने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. दिसानायके वामपंथी नेता हैं.
हिन्दुस्थान समाचार