नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार माह नवम्बर में बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए पंजीयन 20 अक्टूबर तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से किया जाना निर्धारित है। एक से 10 नवंबर के मध्य एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। इस हेतु विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा में विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता हेतु समिति गठित किया गया है।
विकासखण्ड नारायणपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वासु जैन को अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एलएन पटेल को सदस्य सचिव तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक आदिवासी विकास, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सहायक क्रिड़ा अधिकारी रामसाय वड्डे और क्रिड़ा अधिकारी शासकीय आवासीय माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर सावन कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी तरह विकासखण्ड ओरछा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओरछा अभयजीत मण्डावी को अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ओरछा को सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा को सदस्य सचिव तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक आदिवासी विकास, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक क्रिड़ा अधिकारी रामसाय वड्डे और खेल अनुदेशक शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय ओरछा को सदस्य नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग नारायणपुर के समन्वय से किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार