कवर्धा: कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बचेड़ी गांव में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
आज रविवार सुबह करीब 7:30 के आसपास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में 30 लोग सवार थे. हादसे में 25 लोगों को चोटें आई है. घटना के तुरंत बाद घायलों को डायल 112 टीम और संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर बता रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार